पति के लंबी आयु के लिए महिलाओं ने किया करवा चौथ व्रत, छोटे कद के दपंति ने किया व्रत
डुमरांव. पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का पर्व बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. महिलाओं ने दिनभर निर्जल व्रत रख शाम को शिव परिवार की पूजा की और चांद का दीदार कर अर्ध्य दिया. पति की लंबी उम्र की कामना की. घरों के साथ नगर परिषद सहित प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में सामूहिक पूजा की गई. व्रत के लिए महिलाओं ने पहले से ही तैयारी कर ली थी.
सुबह में सरगई खाकर अखंड सौभाग्य की कामना की. घर के पूजन करने वाले कक्ष में चंद्रमा, शिव, पार्वती, कार्तिकेय आदि के चित्र बनाए और गौरी-गणेश बनाकर उनकी स्थापना की गई. जैसे ही चंद्रोदय हुआ व्रती महिलाओं ने चलनी से चंद्र दर्शन किए और उन्हें अर्ध्य दिया. सुहागिनों ने अपने पति के साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. अंत में पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पारण किया.
नुआंव के छोटे कद की गीता ने रखा व्रत
डुमरांव प्रखंड निवासी छोटे कद के रंजीत पासवान की पत्नी गीता देवी ने दूसरी बार करवा चौथ का व्रत किया. रंजीत ने बताया कि पत्नी ने उत्साह के साथ यह व्रत किया. बता दें कि रंजीत की एक पुत्री है.