डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत बामेती पटना द्वारा प्रायोजित आठ दिवसीय आरपीएल बागवानी पर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया. जिसका उदघाट्न महाविद्यालय प्राचार्य डा. मुकेश कुमार सिन्हा ने किया.
उन्होंने ने अपने संबोधन में कहां कि प्रशिक्षण में इस योजना के तहत अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने का लक्ष्य है. इसके पहले भी डोमेन के तहत युवक-युवतियों को गार्डेनर (माली) का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.
डा. सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षार्थीयों में प्रशिक्षण के द्वारा कौशल तकनीक विकसित करना, जिससे स्वालंबी भी बन सके. प्रशिक्षण दक्षता को बेहतर बनाने के लिए दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में भोजपुर, पटना, सारण, जहानाबाद तथा मधेपुरा जिलों के चयनित प्रतिभागी शामिल हुए हैं.