नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति नप क्षेत्र लोगों को किया जा रहा है जागरूक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 अंतर्गत नगर परिषद की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, जैसा कि हम जानते हैं कि नगर परिषद लगातार स्वच्छता को लेकर एक से एक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर रही है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोमवार को वार्ड नंबर 6 से लेकर 12 तक सभी नुक्कड़ पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीले कूड़े को और सूखे कूड़े को किस-किस डब्बे में डालना है. इसकी जानकारी के साथ-साथ उन तमाम स्वच्छता के पहलुओं को भी छुआ जा रहा है. ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जो भावना है वह और प्रबल हो सके. ऐसे तो नगर परिषद की ओर से यह माना जा रहा है कि लोगों में चेतना और जागरूकता की भावना बहुत आ गई है.

लेकिन उसे थोड़े और बढ़ाने की आवश्यकता है. नगर परिषद को यह पूर्ण विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे. सुदूर क्षेत्र से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अच्छी प्रस्तुति दी. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक लगातार अभी सभी वार्डों में होता रहेगा. स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्धता नगर परिषद कटिबद्ध है. इस कार्य में सफल भी होगी. सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर शिक्षक अनुराग मिश्रा, प्रबंधक रश्मि कुमारी, मिशन प्रबंधक राकेश कुमार, बजेंद्र राय आदि उपस्थित रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें