नावानगर पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भारत प्लस एथनोल कम्पनी लिमिटेड में भब्य स्वागत

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन जिले के नावानगर में भारत प्लस एथनोल कम्पनी लिमिटेड में रविवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पहुचे. कंपनी पहुचते ही कम्पनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उनका फूलमाला, बुके और अंग बस्त्र देकर उनका भब्य स्वागत किया गया. जहां राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कम्पनी के अंदर का दृश्य देखकर हतप्रभ रहे और कम्पनी के सीएमडी अजय सिंह को बहुत जल्दी कंपनी तैयार करने का बाहबाही दिया.

जहां राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पूरे बिहार में 17 एथनोल कम्पनी मेरे उद्योग मंत्री रहने के दौरान शुरू हुआ था। आगे कम्पनी के 98 फीसदी काम हो जाने पर सीएमडी अजय सिंह को बधाई देते इसे अविलंब उत्पादन शुरू करने की बात कही. जहां उन्होंने कहा कि इस कंपनी के उत्पादन शुरू हो जाने से एक तरफ किसानों को बहुत लाभ होगा. उनके के द्वारा किए गए उत्पादन धान, सड़ा चावल को खरीदकर किसानो को कंपनी लाभ देगी, तो दूसरी तरफ 2 हजार क्षेत्रीय लोगों को नौकरी मिलेगी.

जिससे लोगों को रोजगार के लिए बिहार से बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा और यही से उनका जीविकोपार्जन हो जायेगा. अपने संबोधन में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने 22 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या आने की बात कहते कहा कि आप सभी बदरूदीन अजमल की बातों में न आए. सबका साथ सबका विकास के साथ प्रधानमंत्री मोदी का साथ दें. भारत में दंगा नहीं, फसाद नही मुसलमानों के लिए सबसे अच्छा देश भारत है.

मोदी की योजना आयुष्मान भारत, राशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ लें. जहां मुस्लिम वर्ग के लोगों को आगाह करते कहा कि हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं. आइएनडीआई के बहकावे में न आए. विपक्ष अपने मुखिया का चेहरा व नेता नही घोषित किया है. इसलिए आप सभी आपसी सौहार्द बनाए रखे और मोदी पर यकीन कर उनका हाथ मजबूत करें. ताकि वे तीसरी बार सत्ता में आए. जहां अंत में कंपनी के सीएमडी अजय सिंह को मेहनत की तारीफ करते एथेनॉल कंपनी का निर्माण करने के लिए बधाई दिया.

- Advertisement -

मौके पर जीएम अजीत शाही, एके पाण्डेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय सिंह उर्फ भोला सिंह, भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह, संजीव सिंह, संजीव मिश्रा, राजीव सिंह सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता, नेता व कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पूर्व मंत्री और सीएमडी आरएसएस के बिहार प्रांत के राणा प्रताप सिंह की माता जी से मिलने उनके गांव कुकुरभुका पहुंचे. जहां माता जी से आशीर्वाद प्राप्त किया. जहां जयकारे के साथ मोदी को फिर सत्ता में आने की बात आशीर्वाद में दिया गया. इससे पहले पूर्व मंत्री सहित अन्य सभी का स्कॉट करते बासुदेवा पुलिस, नावानगर पुलिस दलबल के साथ कम्पनी के गेट तक पहुंची.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें