नालंदा : गुनाहों की लंबी फेहरिस्त वाला जैलेंदर उर्फ रोहित पटना से गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

हिलसा एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, कहां टॉप 10 अपराधियों की सूची में दर्ज है इसका नाम

एक कंट्री मेड पिस्टल व दो कारतूस भी मिले, पाॅक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज है कांड

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय): नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के कुशल नेतृत्व में रविवार को एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस ने पटना से की। इस अपराधी पर पाॅक्सो एक्ट के अलावे कई गंभीर धाराओं में कांड दर्ज है। रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हिलसा के एसडीपीओ सुमित कुमार ने यह जानकारी दी। 

बताया कि 7 जनवरी 2024 की रात्रि हिलसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिलसा थाना क्षेत्र के रानी बिगहा गांव निवासी अर्जुन प्रसाद का पुत्र जैलेंदर कुमार उर्फ रोहित कुमार पटना में छुपा हुआ है। सूचना के तत्काल बाद एक टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर रानी बिहाग से एक कंट्री मेड पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था।जिसकी गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से पुलिस प्रयासरत थी। उसपर पाॅक्सो एक्ट के अलावे 10 और गंभीर मामलों में कांड दर्ज है।

उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  इस छापेमारी में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, हिलसा  पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, सिपाही संख्या 1854 राजेश कुमार व सिपाही संख्या 657 पिंटू कुमार शामिल थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें