नालंदा : नाबालिक लड़का व लड़की के गुमशुदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक का थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित गति से करें अनुसंधान: एसपी

बिहार शरीफ अविनाश पांडेय : नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है की नाबालिक लड़का एवं लड़की के गुमशुदा की के मामले में तत्काल प्राथमिक की दर्ज कर त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ कर दें।

ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात पुलिस अधीक्षक ने कही है। एसपी ने  पटना के फुलवारी शरीफ में घटी घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता अति महत्वपूर्ण है। इसी के तहत नालंदा जिला के सभी थानों में थानाध्यक्षों के नेतृत्व में थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में शनिवार को इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में लहेरी थाना परिसर में वहां पदस्थापित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि लापता हुए लोगों को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग करते हुए उन्हें तलाश करने को प्राथमिकता देना होगा। क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामले थाना क्षेत्र में हो तो कभी भी शिथिलता न बरतें। थानाध्यक्ष ने कहा कि नाबालिक से संबंधित गुमशुदा  के मामले पर शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुमशुदगी  को लेकर आने वाले पीड़ित पक्षों को तत्काल राहत देते हुए सबसे पहले प्राथमिक दर्ज कर लेनी है। उसके बाद तत्काल अनुसंधान प्रारंभ कर देना है। लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्राप्त हुआ है। जिनके निर्देशानुसार शनिवार को थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को शपथ भी दिलाई गई है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें