नव भारत साक्षरता मिशन के तहत शांति नगर बक्सर में भीटी एवं असाक्षर की पहचान करने हेतु सर्वे का किया गया काम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : नव भारत साक्षरता मिशन के तहत शांति नगर बक्सर में भीटी एवं असाक्षर की पहचान करने हेतु सर्वे का काम किया गया। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में स्वचालित किया जाना है बक्सर में कुल 45120 आशा अक्षर को साक्षर करने का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त है जिसके लिए 3008 भीटी की आवश्यकता होगी शिक्षा विभाग द्वारा मिशन मोड में कार्यक्रम को लेते हुए 11 ब्लॉक में शिक्षा सेवक को सर्वेयर के रूप में चिन्हित करते हुए अक्षर के पहचान एवं भीटी की पहचान की जा रही है.

इस कार्यक्रम में 15 प्लस ऐसे सभी असाक्षर को साक्षरता प्रदान करना है जो किसी कारण से पढाई नही कर पाये थे. य़े कार्यक्रम हर वर्ग के निरक्षर के लिये है. किसी भी वर्ग का व्यक्ति भीटी के रूप में शामिल होकर शिक्षा का दान समाज में कर सकता है. इस कार्यक्रम के तहत आन लाइन पढाई होगी एंव असाक्षर अपने घर से ही मोबाईल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिये डीपीओ रजनीश उपाध्याय माध्यमिक शिक्षा एंव साक्षरता के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है, आज के सर्वेक्षण में बीईओ बक्सर अजय प्रसाद, शिक्षका अनिता यादव केआरपी लालसा कुमारी, उषा कुमारी शिक्षक मनीष कुमार शशि,सुरेंद्र प्रताप शिक्षा सेवक रानी देवी एंव वहां के स्थानीय लोग रहे

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें