केसठ प्रखंड के रामपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा केसठ प्रखंड के रामपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।

इस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कुल लागत 750000 है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से सभी तरह के कचरे को अलग-अलग चेंबर में रखकर कचरा का निस्तारण किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कुल 13 वार्ड में 26 स्वच्छता कर्मियों के द्वारा पैडल रिक्शा से कचरा का उठाव एवं उसका पृथक्करण का कार्य किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर कार्यरत कर्मियों की संख्या 4 है। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर 13 पैडल रिक्शा (प्रत्येक वार्ड के लिए एक) एवं एक ई रिक्शा का उपयोग कचरा उठाने में किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा केसठ प्रखंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न समस्याओं से संबंधित विषयों पर वहां उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सप्ताह में निर्धारित तिथि गुरुवार को विभिन्न समस्याओं की सूची तैयार कर बिंदु पर संबंधितो के साथ समाधान की कार्रवाई करेंगे तथा अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा केसठ प्रखंड के रामपुर पंचायत में बन रहे 720 बेड का अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र सभी गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड में अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिनांक 25 मई 2023 को समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया था कि कार्य अवयव के अनुरूप मानक बल का विभाजन करते हुए एक साथ सभी अवयवो पर कार्य प्रारंभ करते हुए माह जून के अंत तक प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे परंतु प्रगति काफी धीमी पाई गई।

पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा पर्यर्वेक्षण नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रगति काफी धीमी हैं। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि एकरारनामा के शर्तो के अनुरूप कौन-कौन से कार्य निर्धारित अवधि के अंदर कराए गए हैं के संबंध में स्थिति स्पष्ट करना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव को पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें