spot_img

नंदन पंचायत के 2 अति कुपोषित बच्चे को बक्सर एनआरसी में कराया गया भर्ती

यह भी पढ़ें

डुमरांव. प्रखंड अंतर्गत नंदन पंचायत से दो अतिकुपोषित बच्चे मिले हैं, जिन्हें शनिवार को बक्सर सदर एनआरसी में भर्ती कराया गया. पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 202 मध्य भाग पिछड़ी टोला, नंदन से पवन कुमार एक साल छह माह, पिता रामबाबू कुमार और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 203 पश्चिम गडही टोला नंदन से विक्की कुमार दो साल दो माह, पिता सत्येंद्र राय को एनआरसी रखा गया.

इस दरम्यान सेविका रम्भा देवी, सुनीता देवी सहित महिला पर्यवेक्षिका पुनम देवी उपस्थित रहीं. सीडीपीओ ने बताया कि अतिकुपोषित बच्चों को 14 से 21 दिनों तक रखने का प्रावधान है. कुपोषित बच्चों व मां को आवासीय सुविधा प्रदान किया जाता है. पौष्टिक आहार की व्यवस्था है. जब बच्चे के वजन में बढ़ोतरी होने लगता है तो, उसे 21 दिन के पूर्व ही छोड़ दिया जाता है.

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व करके कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है और बच्चों को बेहतर उपचार के लिए एनआरसी लाती हैं. इसके लिए आशा एवं सेविकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, ताकि वह गांव-गांव में घूमकर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती करवा सकें.

महिला पर्यवेक्षिका नीरू बाला ने बताया कि एनआरसी में बच्चों को पौष्टिक आहार में खिचड़ी, दलिया, सेव, चुकंदर, अंडा दिया जाता है. जांच के बाद कुपोषित की पहचान की जाती है. सर्वप्रथम बच्चे का हाइट के अनुसार वजन देखा जाता है. तीनों स्तरों पर जांच के बाद बच्चे को भर्ती किया जाता है.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें