नंदन गांव में जलभरी के साथ श्री लक्ष्मी नारायण सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ प्रारंभ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. नंदन गांव में शुक्रवार को जलभरी के साथ श्री लक्ष्मी नारायण सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ हुआ. महावीर मंदिर के समीप बनें यज्ञशाला का सैकड़ों श्रद्धालूओं ने कलश के साथ परिक्रमा करने के उपरांत काली स्थान होते हुए नंदन चट्टी होकर फक्कड़ बाबा शिव मंदिर के पोखरा से जलभरी हुआ. उसके बाद पुनः श्रद्धालू यज्ञशाला पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन हुआ.

जलभरी यात्रा के दौरान सैकडों महिला-पुरूष, युवक च बच्चें शामिल हुए.च जलभरी यात्रा में बैंड बाजा के साथ 11 घोडा और पांच उट शामिल रहा. यज्ञ प्रारंभ होने साथ गांव का महौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. दो तीन से आाचार्य द्वारा प्रवचन किया जा रहा है, जिसमें देर शाम तक श्रद्धालू कथा का श्रवण कर रहे है. 29 अप्रैल को पंचांग पूजन, मंडप प्र्रवेश एवं कर्म कुटी होगा.

जैसे जैसे शाम ढलता गया, यज्ञशाला व आस-पास का क्षेत्र सुंदर व आकर्षक दिखने लगा. यज्ञ प्रारंभ होने से यज्ञ स्थल के आसपास मेलामय नजारा देखने को मिला. यज्ञ की सफलता को लेकर गांव के लोग जोरशोरे लगे हुए है. प्रतिदिन प्रवचनकर्ता विवेक भूषण जी महाराज द्वारा कथा सुनाए जाने है. श्रीनिवास तिवारी के नेतृत्व में यज्ञ हो रहा है. 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें