दिव्यांगजनों की प्रखंड स्तरीय बैठक में पंचायत में आयोजित बैठक के रोस्टर की दी गई जानकारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार मंे शनिवार को दिव्यांगजनों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार ने किया. इस बैठक मे बीडीओ ने कहां कि दिव्यांगों के लिए जो भी सरकारी योजना है उसका लाभ दिया जाएगा. मनरेगा हो या जीविका, इनके साथ भी दिव्यांगों को जोड़ा जाएगा. आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड आदि से भी लाभान्वित किया जा रहा है. बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगो को यूडीआइडी कार्ड, वैशाखी, ई-रिक्शा, कान वाली मशीन आदि भी जांचों परांत दिया जाएगा.

डुमरांव थाना के अनिल सिंह ने कहां कि दिव्यांग व्यक्ति यदि आवेदन लेकर थाना में आते है, तो विशेष ध्यान दिया जाता है. वहीं बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में बैठक 8 मई से प्रारंभ होकर 10 मई तक सम्पन्न हो जाएगी. दिव्यांजनों की बैठक नंदन, कोरानसराय, कनझरूआ, मुगांव और कुशलपुर में 8 मई, अटांव और मुगांव में 9 मई, चिलहरी, लाखनडिहरा, मठिला, अरियांव छतनवार और सोवां में 10 मई को पंचायत स्तरीय बैठक निर्धारित है. बैठक में दिव्यांजन अधिकार अधिनियम की धारा 72 के बारें में जानकारी दी गई.

बैठक मे डा. आरबी प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, बीएओ गोपाल जी प्रसाद, मनरेगा पीओ सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, बुनियाद कंेंद्र जिला प्रबंधक नीलु कुमारी, बुनियाद कंेंद्र डुमरांव प्रबंधक राज रौशन, नीलु कुमारी, जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय, प्रखंड अध्यक्ष विशोकानंद चंद, मुखिया देवेंद्र सिंह, चिंता देवी, लक्ष्मीना देवी, रजनी चौरसिया, सुशील राम, टुनटुन यादव, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, टोला सेवक सहित प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें