डोर टू डोर कुडा उठाव को लेकर संसाधन की खरीददारी नहीं होने पर भड़के उपचेयरमैन विकास ठाकुर

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

कहां समय से पहले खरीददारी नहीं हुई तो धरना पर बैठेंगे, विकास पहली प्राथमिकता

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर कुडा उठाव को लेकर संसाधन की खरीददारी नहीं होने से सफाई कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने कहां कि होली पूर्व हुई बोर्ड की बैठक में संसाधन उपलब्ध कराने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.

लेकिन पंद्रह दिन गुजरने के बाद भी कुडा का उठाव करने के लिए संसाधन की खरीददारी नहीं हुई. जिससे नगर परिषद क्षेत्र में कुडा उठाव समय से नहीं होने से जगह जगह कूडा कचरा फैले नजर आ रहा है.

उपचेयरमैन ने कहां कि संसाधन की व्यवस्था समय से नहीं कराने पर विवश होकर चेयरमैन व नप कार्यपालक के विरूद्ध धरना के माध्यम से अपना आवाज बुलंद करेगें. उपचेयरमैन के इस कदम की चर्चा नगर परिषद क्षेत्र में चरम पर है.

- Advertisement -

बता दें कि नगर परिषद द्वारा पूर्व में खरीददारी ई रिक्शा खराब पड़े है. विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर व पुराना भोजपुर सहित अन्य जुड़ने से समय पर डोर टू डोर कूडे का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे सड़क किनारे कूडा कचरा देखने को मिल रहा है.

ऐसे बता दें कि कुडा उठाव को लेकर जो संसाधन की खरीददारी हुई है, वह मुख्य मार्ग सहित चार पहिया वाहन जाने वाले मार्ग में कूडा का उठाव कर रहा है. लेकिन कई गली मुहल्लों में कुडे का समय से उठाव संसाधन के आभाव में नहीं हो रहा है.

उपचेयरमैन ने चेयरमैन व कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्यो के प्रति उदासीनता बरतने की बात कहीं. उपचेयरमैन ने कहां कि डोर टू डोर कुडा उठाव को लेकर संसाधन की खरीददारी जल्द नहीं होती है तो धरना पर बैठने को विवश होगें.

उन्होने बताया कि तीन चार माह से संसाधन खरीददारी करने की बात हुई. लेकिन आज तक खरीददारी नहीं हुई.चेयरमैन व कार्यपालक से मिलना भी बहुत मुश्किल है. हालाकि नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन से काफी उम्मीदें थी.

लेकिन आठ माह गुजरने केे बाद विकास कार्य नहीं होने से स्थानीय लोग मायूस है. वहीं इस संबंध में चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन मोबाईल नेटवर्क से बाहर बता रहा था.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें