डीएम ने निर्वाचन संबंधी सभी कोषांगो, उड़नदस्ता दल के कार्यों के साथ-साथ निर्वाचन संबधी सभी बिंदुओं पर की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 15 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा निर्वाचन संबंधी सभी कोषांगो, उड़नदस्ता दल (Flying Squad) के कार्यों के साथ-साथ निर्वाचन संबधी सभी बिंदुओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार कार्यों की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने हेतु Low VTR वाले क्षेत्र को चिन्हित करते हुए स्वीप कार्यक्रम एवं हर घर दस्तक अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करेंगे। साथ ही इस हेतु सेक्टर पदाधिकारी, बी०एल०ओ० के साथ बैठक कर माइक्रो प्लानिंग करेंगे।

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है परंतु इसके बावजूद भी संबंधित उड़नदस्ता दल द्वारा अब तक ठोस जप्ती नहीं किया गया है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया।

सभी उड़नदस्ता दल (FS) को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सघन तलाशी अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक मात्रा में शराब, कैश आदि की जप्ती करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अंचल अधिकारी चक्की, चौगाई, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत चौसा को गहन तलाशी अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में बक्सर लोक सभा क्षेत्र के लिए 70% वाटर टर्न ओवर कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शेड, पर्याप्त रोशनी,

व्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित किया जाय, ताकि किसी मतदाता को कोई कष्ट न हो पाए। नोडल पदाधिकारी, AMF कोषांग-सह-जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

प्रचंड गर्मी को देखते हुए वी0वी0पैट0 को शेड में सुरक्षित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही ईवीएम में तकनीकी खराबी आने पर replacement के बिंदु पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से विमर्श किया गया। विमर्श के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट0 सेट देने एवं शेष बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट0 को यथासंभव प्रखंड कार्यालय में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया।

सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने डिस्पैच सेंटर के पास ही अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया तथा निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार सारी व्यवस्थाएं कराने का भी निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए गठित कोषांगवार कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया।

नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा बताया गया कि 22 अप्रैल से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदान दल, मतदान एवं मतगणना कर्मियों को कुशल प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी कर्मी को निर्वाचन के समय कठिनाई उत्पन्न न हो।

नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग के द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रशिक्षण हेतु सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी स्टैटिक निगरानी दल (SST) हेतु चिन्हित चेक पॉइंट्स पर बैनर लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी को अपने कार्यों एवं दायित्व को ससमय निष्पादन करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर, सभी कोषांगो के वरीय/नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें