जागरुकता जरूरी : संविधान दिवस पखवाड़े को लेकर बक्सर सदर प्रखंड परिसर में लगे स्टाल में जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाकर उन्हें सशक्त बनना ही शिविर का है मुख्य उद्देश्य : देवेश कुमार
बक्सर : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर एवं जिला विधि शाखा समाहरणालय बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
बक्सर सदर प्रखंड परिसर में एकदिवसीय जागरूकता विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर देवेश कुमार एवं निधि ज्योत्सना अंचलाधिकारी, बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस विशेष मेगा कैंप में जिला परिवहन, आईसीडीएस, वन स्टॉप सेंटर, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान योजना, विधिक सहायता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों के 22 स्टाल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से महत्वपूर्ण जन उपयोगी विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी गई और बहुत से लाभूको को ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
इस योजना के अंतर्गत पूनम किन्नर, पपिया किन्नर, गुनगुन किन्नर आदि लोगों को जो बैंक खाता खोलना चाहते हैं, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड के निर्माण का आवेदन दिया गया। अन्य योजनाओं का लाभ देते हुए कृष्ण अवतार गोंड को किसान लोन योजना के अंतर्गत उनके वाद का निस्तारण कराया गया।
पुलेंद्र कुमार सिंह जिनके खेत के आगे एक वयक्ति जो छह वर्ष है और उस पर सरकारी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा और निर्माण कर रखा है उसकी जमीन पर उन्हें हटाने के लिए माननीय अंचलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों के निपटारे में गिरिजा देवी, ममता देवी, दिव्यांशी कश्यप, तितली कुमारी, बच्चू लाल, लक्ष्मीना देवी, कश्मीरा देवी आदि द्वारा अपनी अपनी समस्याओं का निष्पादन के लिए आवेदन दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।
जिसमें विजय चौधरी, बेदानिया देवी, सुमन कुमारी एवं हरिशंकर राम इसके लाभार्थी रहे। इन सभी लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ₹5,00,000/- पाँच लाख रूपए प्रति वर्ष का निशुल्क चिकित्सीय लाभ दिया जाएगा।
मनरेगा योजना के अंतर्गत सिंधु देवी, अनिरुद्ध चौहान, अशोक ठाकुर, मीना देवी, आशा देवी, मंजू देवी, चंद्रावती देवी आदि को जॉब कार्ड का वितरण किया गया। वहीं कृष्णानंद सिंह, चंदन कुमार, शेख वसीम बड़की सारीमपुर के रहने वाले को दाखिल खारिज मामले में शुद्धि पत्र का वितरण किया गया। पारसनाथ उपाध्याय, बलवीर सिंह उपाध्याय, किरण देवी आदि को भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र साथ ही पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र का लाभ दिया गया।
जाति प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदुमन कुमार, नेहा कुमारी, सुरक्षा कुमारी, रोहित कुमार आदि को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा एससी एसटी एक्ट 1989 के अंतर्गत मीना कुमारी को ₹1,00,000/- एक लाख रूपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री बीज योजना के अंतर्गत निर्मला देवी, कंचन देवी, सुलेखा कुमारी, सुनैना देवी आदि सत्तर लोगों को बीज वितरण किया गया। वहीं जिला कल्याण विभाग द्वारा मनोरमा देवी, अवधेश राम आदि दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल देकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
मौके पर माननीय देवेश कुमार अवर न्यायाधीश सह-सचिव, जिला प्राधिकार द्वारा अपने संबोधन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाँक 09/12/2023 को लेकर भी आम लोगों से अपने-अपने वादों को सुलह के आधार पर निपटारे करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के समाप्ति पर अंचलाधिकारी बक्सर सुश्री निधि ज्योत्सना ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कराया गया या यह जागरूक कार्यक्रम, बक्सर जिले के आम लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत यहां उपस्थित सभी लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना। साथ ही उनके द्वारा योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाएगा इसके बारे में भी जाना।
मौके पर कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार विधि विधिक सहायता परामर्श सुरक्षा प्रणाली के मुख्य परामर्शदाता विनोद कुमार सिंह एवं उप प्रमुख कुमार मानवेंद्र, विधिक स्वयंसेवक कविंद्र नाथ पाठक, शत्रुघ्न सिन्हा, सुरेंद्र कुमार पांडे, नीतू कुमारी, गजेंद्र नाथ दुबे, शिवदयाल पांडे, गजेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।