छात्रों के बीच निबंध लेखन एवं दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर आयोजित  

डुमरांव. महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच निबंध लेखन के महत्व पर जागरूकता को लेकर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका विषय ’’जीवन में विज्ञान का महत्व’’ पर रहा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आनन्द नन्दन सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव देवेश कुमार के निर्देश पर पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पीएलवी अनिशा भारती द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

पैनल अधिवक्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि निबंध लेखन का महत्व बहुत अधिक है. यह हमें आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और सोंचने की क्षमता प्रदान करता है. इसके माध्यम से हम अपने विचारों को साझा करके समाज में बदलाव ला सके हैं. यह हमें सोंचने की क्षमता में सुधार करता है और हमारे मस्तिष्क को विकास करता है. निबंध आपके विचारों, और तर्कों को व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है. निबंध लेखन किसी दिए गये विषय पर अपने ज्ञान और समझ को प्रदर्शित करने का शानदार तरीका है.

रचनात्मक निबंध लेखन छात्रों को उनकी रचनात्मकता कल्पना, भाषा कौशल और महत्वपूर्ण सोंच क्षमताओं को विकसित करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है. निबंध लेखन का यह प्रदर्शित करना है कि छात्र पढ़ने, शोध के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार कर सकते हैं. निबंध लेखन हिंदी भाषा के साथ-साथ छात्रों के सिलेबस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

- Advertisement -

पैनल अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि विज्ञान मनुष्य के जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित किया है. इसका चमत्कार अनगिनत है. आज विज्ञान का समय है. ऐसा कोई दिन नहीं होगा, जब हम विज्ञान द्वारा प्रदत्त उपकरणों का प्रयोग न करते हों. मौके पर सचिन कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, कल्पना श्रीवास्तव, राजलक्ष्मी शर्मा, अजय कुमार, विकास कुमार, श्रीराम आदि उपस्थित रहंे.
       

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें