चौगाई में एसडीएम व एसडीपीओ ने किया मतदान केंद्रों को निरीक्षण, बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ किया बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बीएलओ व सेक्टर के साथ बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

डुमरांव/चौगाई। लोकसभा चुनाव की तैयारियों व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ तेज बहादुर सुमन और बीईओ सुरेश प्रसाद ने चौगाईं के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, बिजली, चाहरदिवारी व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

बीडीओ ने कहां कि प्रखंड में बनाए गए मतदान केंद्र से संबंधित एचएम को सभी जरूरी चीजों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया जा चुका है। बैठक के दौरान सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए थाना क्षेत्र में कई कैंप स्थापित किये जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों को ठहराने एवं मतदान के दिन बूथ पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है। मौके पर एसडीपीओ ने शांति पूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया और चुनाव संबंधी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है। पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

वहीं एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन सघन जांच अभियान और असामाजिक तत्वों की जगह जगह पर छापेमारी से असामाजिक तत्वों के बीच खौंफ का माहौल है। मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को देखा। बताया कि विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की सुविधाओं का खासा ख्याल रखा जाएगा।

अधिकारियों ने मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, मसर्हियां और ओझा बरांव सहित अन्य गांवों में मतदान केंद्रों का जायजा लिया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया। अभियान में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा और हर काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। एसडीएम ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसमें मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है।

साथ ही उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून 2024 को सभी मतदाता अपने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मत अवश्य डाले। उन्होंने बताया कि टोले लोगों ने भी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अन्य लोगों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें