ग्रामीण विकास विभाग सह खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक में दिया निर्देश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : डॉ एन. सरवण कुमार (भ.प्र.से.) सचिव ग्रामीण विकास विभाग सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा ग्रामीण विकास विभाग और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण अंतर्गत योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।

सचिव ने आपूर्ति विभाग योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति के कार्य में प्रगति लाने एवं ससमय, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति कराने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं मानव दिवस सृजन, शत-प्रतिशत आधार सीडिंग, योजनाओं के नियमित निरीक्षण करने, pmay (ग्रामीण) योजना अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण, ससमय पूर्ण कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। सचिव महोदय ने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सचिव के द्वारा इटाढी़ व्यापार मंडल, इटाढी़ अंतर्गत विभिन्न पीडीएस दुकानों, बाजार समिति प्रांगण में आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला और इटाढी़ राइस साइलो (12500MTक्षमता ) का निरीक्षण किया गया।समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल , DRDA निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें