केसरवानी मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -


डुमरांव। नगर के स्टेशन रोड स्थित कनक कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को केसरवानी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महर्षि कश्यप ऋषि के तैल्यचित्र पर आगत मुख्य अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित करके किया गया। पुष्प अर्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरी, निवर्तमान अध्यक्ष बिहार प्रदेश अश्वथामा केसरी, निवर्तमान महामंत्री बिहार प्रदेश सत्येन्द्र केसरी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेन्द्र केसरी और संचालन तरुण सभा अध्यक्ष अखिलेश केसरी और मनोज केसरी द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान केसरवानी समाज के छोटे-छोटे बच्चें-बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रस्तुत किए गए। इस दौरान पिछले दो वर्षों में मैट्रिक, इंटर और स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ हाल के दो वर्षों में विभिन्न नौकरियों में सफल हुए प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

तरुण सभा के अध्यक्ष अखिलेश केसरी ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे नगर के लिए केसरवानी समाज द्वारा एक एंबुलेंस निकालने का प्रस्ताव पास किया गया है, जो बहुत जल्द ही समाज के सामने आ जाएगा। कार्यक्रम में लगभग केसरवानी परिवार के 1200 से 1500 लोगों के बीच की उपस्थिति रही। इन सभी लोगों के बीच तरुण सभा अध्यक्ष अखिलेश केसरी की तरफ से घड़ी पाउडर बांटी गई।

इस दौरान सदस्य धीरज केसरी, राजु केसरी, महेंद्र केसरी, संतोष केसरी, मंटू केसरी, जय किशन केसरी, अंकित केसरी, संजय केसरी, जितेंद्र केसरी, विकी केसरी, कृष्णा प्रसाद केसरी, मीरा देवी पूर्व चेयरमैन, अंशु केसरी, पवन केसरी बुल्ली, दिलीप केसरी आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें