उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित, बेहतर करने वाले छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक बच्चों को सम्मानित होते देख हुए गदगद
डुमरांव. विद्यालय में शिक्षक अभिभावक-गोष्ठी होती रही है, जिसमें अभिभावक, शिक्षक व बच्चों तथा विद्यालय के विकास के लिए आपस में विचारों का आदान-प्रदान करते हैं. लेकिन 2024 की वार्षिक परीक्षा के बाद इस बार शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन अलग तरह से किया गया. इस बार सरकार द्वारा चयनित तिथि को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में बच्चों द्वारा अपने अभिभावक के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
नगर के प्लस टू राजहाई स्कूल में एचएम अनुराग मिश्रा, सीपीएसएस हाई स्कूल में मो. अश्फाक, प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में फरहत आफशां के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित हुआ. नगर के सभी हाई स्कूलों मंें डीपीओ रजनीश उपाध्याय की उपस्थिति रहीं. उन्होने उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया.
उन्होने उपस्थित अभिभावक, शिक्षक व बच्चों को अपने परिजन, अभिभावक, गली मुहल्ले के लोगों को 1 जून को मतदान करने को लेकर प्रेेरित करने की बात कहीं. चौगाई प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में बच्चों द्वारा अपने अभिभावक के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
बच्चों द्वारा गीत, भाषण, कविता पाठ, रंगोली सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. प्रभारी एचएम मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, किताबें, नोटबुक, इन्स्ट्रूमेन्ट बाक्स और कलम देकर सम्मानित किया गया. एक विद्यार्थी को इतने पुरस्कार मिलते देख छात्र-अभिभावक बहुत खुश दिखंे.
वर्ग नौ में प्रथम रितेश, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः बिट्टू व प्राप्त किया. ग्यारहवीं विज्ञान में आशिका प्रथम के अलावा नीशू व पंकज कुमार शर्मा को द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कला संकाय में दो छात्राएं सिम्पी व नीतू बराबर अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर प्रियंका व तीसरे स्थान पर निशा कुमारी रही. इसके अलावा सभी बच्चों व अभिभावक को जलपान कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से किया गया.
मंच संचालन शिक्षक अमित कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत मतदान से संबंधित बैनर पोस्टर भी लगे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू कुमार यादव, अमित, संजय, नरेंद्र राम, रविशंकर यादव, श्वेता, संजय कुमार तिवारी, वसीम अख्तर, अतुल कुमार सिंह, आशुतोष, पवन, धनजी सिंह, जितेंद्र तिवारी, विजय, सुरेंद्र सिंह
प्लस टू महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्या पुष्पा कुमारी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षक के तेज नारायण पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण प्राचार्य फरहत आफशां द्वारा किया गया।
सभा संचालन विद्यालय परिवार के विशाल कुमार सुनील कुमार रवि प्रभात जितेंद्र चंदन कल्पना श्रीवास्तव रीना कुमारी राजलक्ष्मी शर्मा आदि उपस्थित रहे।सहित मुन्ना यादव, अशोक, संजय रजक, ओम प्रकाश कुशवाहा, देवानंद केशरी, नथुनी यादव, प्रियरंजन सिंह आदि अभिभावकों व विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया.