आशा कर्मियों के बीच नई पहल किट वितरण, हुई प्रशिक्षित
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को आशा कर्मियों की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मस्तिष्क ज्वर का प्रशिक्षण को लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षिति किया गया.
वही विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर चर्चा व दवा वितरण हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान संपूर्ण टीकाकरण, एकेडमिक किलकारी, अश्विन पोर्टल, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, टीवी प्रोग्राम पर चर्चा हुआ.
ओआरएस व दवा वितरण भी किया गया. नई पहल कीट वितरण व इसको लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर बीसीएम अक्षय कुमार, आशा हेवन्ती देवी, रिना देवी, अंजु देवी सहित नुआंव, चिलहरी, सोवां, नया भोजपुर की आशा कर्मी उपस्थित रहीं.