स्कूली बच्चों को छोड़ने मुख्य सड़क पर छोड़ने जाने में होती है परेशानी, नगर परिषद विस्तारित क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद नहीं बदली सड़क की तस्वीर
डुमरांव. यह गांव की सड़क नहीं, बल्कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डीके कालेज के सामने वाली गली वार्ड संख्या 11 स्थित आदर्श नगर की सड़क है. दो तीन दिनों से हुए बारिश की वजह से इस गली के लोग अहले सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए सड़क तक पहुंचने के लिए सौ बार सोच रहे है.
क्योकि इस कच्ची सड़क पर बाइक की बात कौन करें, पैदल चलने वाले मुहल्ले के लोग परेशान है. रिश्तेदार सड़क तक बड़े आराम से पहुंच जा रहे है, लेकिन मुहल्लेवासी उनको घर तक जैसे तैसे घर लेकर पहुंचते है. सहमे रहते है कि कही रिश्तेदार गिर न पड़े.
बता दें कि पहले यह मुहल्ले नया भोजपुर पंचायत में था, लेकिन नगर परिषद का विस्तार होने के बाद यह क्षेत्र नप क्षेत्र में आ गया. नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य, चेयरमैन, उपचेयरमैन का कार्यकाल लगभग एक वर्ष पूर होने के बावजूद इस मुहल्ले के लोग मूलभुत सुविधाओं से वंचित है.
मुहल्ले के लखपतिया देवी, रीता देवी, उषा देवी, रुचि देवी, इंदु देवी, बेबी देवी, प्रेमा देवी, श्वेता देवी, विनय कुमार, विजय कुमार, पंकज दुबे, संतोष गोंड, भीमसेन यादव, राधकृष्ण प्रजापति, राकेश प्रजापति, चंदन कुमार, नीरज कुमार, नितेश यादव, मुकेश यादव, ऋतिक तिवारी, करण यादव, शिवम यादव, केशव तिवारी ने कहां कि घर से डीके कालेज की सड़क पर जाने में बारिश होने की वजह से फजीहतों का सामना करना पड़ता है.
इस लेन में न नाली है, न सड़क. जिससे इस सड़क से जूड़े लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. कभी मुहल्ले के लोग चंदा इकठ्ठा कर ईट का टुकड़ा सड़क पर गिराते है, ताकि कुछ राहत मिलें. नवनिर्वाचित पार्षद अपने एक साल के कार्यकाल में इस बदहाली से निजात नहीं दिला सके. दिन में मुहल्ले के लोग जैसे तैसे आवागमन कर लेते है, लेकिन रात्रि प्रहर में फजीहत हो जाती है.
ऐसे नगर परिषद के कई गली मुहल्ले के नाली गली व सड़क निर्माण को टेंडर हो गया है, लेकिन इस सड़क को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होने से मुहल्ले के लोग आकोशित है. वहीं नगर परिषद चेयरमैन विकास ठाकुर ने कहां कि आगामी बोर्ड की बैठक में इस सड़क पर चर्चा कर प्रस्तावित किया जाएगा. ताकि लोगों के आवागमन सुगम हो.