अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में जिला प्रशासन ने किया महिला मतदाताओं को जागरूकता

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव /बक्सर। जन शिक्षण संस्थान बक्सर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में जिला प्रशासन बक्सर महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ भाग लिया। मार्बल हाउस, राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंशुल अग्रवाल, डीएम बक्सर ने कहां कि जेएसएस बक्सर ऊर्जा से भरपूर एवम अनुशासित है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अपेक्षाओं से बढ़कर रहा। बक्सर डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से जेएसएस बक्सर निर्मित उत्पादों के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जेएसएस के सफल प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया। जन शिक्षण संस्थान के संस्थापक चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने कहां कि इस वर्ष, वैश्विक विषय ‘महिलाओं में निवेश : प्रगति में तेजी लाना ‘ है।

जेएसएस बक्सर महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में जेएसएस बक्सर एक प्रभावी माध्यम है। क्योंकि हमारे पास संख्या बल एवम समर्पित टीम है।

जिला प्रशासन डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया। उपस्थिति के लिए कृतज्ञता जाहिर की। अतिथियों को जुट से निर्मित गुड़िया संस्थान द्वारा भेंट किया गया। आरक्षी अधीक्षक बक्सर ने कहां कि इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए सभी स्टाफ एवम अनुदेशिकाओं को हार्दिक बधाई देता हूं।

- Advertisement -

डीडीसी बक्सर डॉ महेंद्र पाल ने खचाखच भरे हाल में महिलाओं को उपस्थिति को सराहा और 8 मार्च को नगर भवन बक्सर में महिला दिवस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान आने का निमंत्रण दिया। एसडीएम कुमार पंकज ने कहां कि संपूर्ण नारी जगत को प्रणाम करता हूं, आपके सशक्तिकरण के बिना इस जगत की परिपूर्णता संभव नहीं।

एसडीपीओ असफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ। ऐसा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए हर वर्ष होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए साबित रोहतास्वी ने अपने अदभुत ढंग से महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में 659 महिलाओं की उपस्थिति के साथ सीडीपीओ निरु बाला, डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, स्वीप आइकन अभिराम कुमार मतदाता जागरूकता,

जन शिक्षण संस्थान बक्सर निदेशक मधु सिंह के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी संजय सिंह, रंजय, अविनाश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिंह, लेखाकार प्रशांत पाठक, हेड ऑफिस के अनुदेशिकाओं में मीरा पांडे, बिंदु, श्रुति के साथ जिले के 62 अन्य अनुदेशिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जेएसएस केंद्रों की महिलाओं, प्रशिक्षणार्थियों ने 24 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें