spot_img

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोरानसराय में मनाया गया नि:क्षय दिवस, लगा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप

यह भी पढ़ें

डुमरांव. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोरानसराय में शनिवार को नि:क्षय दिवस मनाया गया. जिसमें इस स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले टीबी रोगियों को जागरूक किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रखंड के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंप लगाकर नि:क्षय दिवस मनाया गया. जिसमें मरीजों के बलगम, एक्सरे आदि का परीक्षण किया गया.

पूर्णिमा सिंह ने बताया कि महीने की प्रत्येक 16 तारीख को शिविर लगाकर नि:क्षय दिवस मनाया जाएगा. टीबी मुक्त करने के लिए सभी कर्मचारी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करे. समूचे जिले को जागरूकता से टीबी मुक्त बनाना है. पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद ने कहा कि पूरा समाज सजग रहे और किसी प्रकार के लक्षण पता होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दे. जिससे मरीज को चिन्हित कर उसका पूरा इलाज करा के उसे टीबी मुक्त किया जा सके.

एक -एक मरीज चिन्हित कर पूरे भारत को टीबी मुक्त बनाना है. इसके लिए क्षेत्र के सजग लोगो की जरूरत है. वह उनका इलाज कराने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना प्रदान करे. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया था. मौके पर आशा मंजू कुंवर सहित अन्य उपस्थित रहें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें