
वेलनेस सेंटरों पर जरूरी चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना उद्देश्य
अररिया । सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है. बेहतर चिकित्सीय सेवाओं तक आम लोगों की पहुंच सुनिश्चित कराने में जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
प्रारंभिक अवस्था में गंभीर रोगों का पता लगाने, इसका उपचार सुनिश्चित कराने, मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की मजबूती सहित विभिन्न एनसीडी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिहाज से जरूरी है.
लिहाजा जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी पहल की जा रही है. इस क्रम में जिले के सभी वेलनेस सेंटरों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाएं, स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, भवन, रोगियों के बैठने का इंतजाम,
स्वच्छ पेयजल, शौचालय की उपलब्धता सहित उपलब्ध अन्य सुविधाओं का आकलन किया जा रहा है. ताकि कमियों का पता लगा कर इसमें अपेक्षित सुधार को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जा सके.
जिले में 251 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं संचालित
जिला योजना समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का सफल संचालन जरूरी है. जिले में फिलहाल 251 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं. वेलनेस संटरों पर चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ नर्स की उपलब्धता, सेंटर अपने निजी भवन में संचालित है या नहीं,
स्वच्छ पेयजल, शौचालय, मरीज व उनके परिजनों के लिये बैठने के इंतजाम, संस्थागत व आधारभूत संरचना के स्तर पर कमियों का पता लगाना व विभागीय स्तर से इसे दूर करने के लिये जरूरी पहल सुनिश्चित कराना इसका मुख्य उद्देश्य है.
वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध हैं 14 तरह की डायग्नॉस्टिक सेवा
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सफल संचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके माध्यम से ग्रामीण इलाके के लोगों को 14 तरह की डायग्नॉस्टिक सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना लक्ष्य है.
कुछ एक स्थानों को छोड़ कर शेष स्थानों पर ये सभी सेवाएं उपलब्ध हैं. इसी तरह सभी एचडब्ल्यूसी पर अनिवार्य दवाओं की सूची में शामिल कुल 151 दवाओं को उपलब्ध कराया जाना है. फिलहाल केंद्रों पर 90 से 100 तरह की दवाएं लोगों को उपलब्ध हो रहा है.
रोग प्रबंधन व समय पर उपचार हुआ है आसान
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से ओपीडी सेवा, एनसीडी स्क्रीनिंग, टेलीमेडिसिन, एएनसी जांच, परिवार नियोजन संबंधी सेवा व परामर्श सेवाओं का लाभ मुहैया कराया जा रहा है.
वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाला विशेष स्वास्थ्य मेला स्थानीय ग्रामीणों के लिये विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रहा है. साथ ही विभिन्न संक्रामक व गैर संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी वेलनेस सेंटर की भूमिका अहम साबित हो रही है. लिहाजा इसके सुदृढीकरण को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी प्रयास किया जा रहा है।