डुमरांव. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा गोप गुट बक्सर के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार/हड़ताल के 45 वे दिन बुधवार को हड़ताली कर्मियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल कर्मियों द्वारा ओपीडी के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया. जिससे ओपीडी के साथ टीकाकरण कार्य नहीं हो सका.
ओपीडी में ताला लगने डाक्टर परिसर में बैठे नजर आए. हड़ताली कर्मियों ने सभी कार्यों का बाधित कर दिया. संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में उपस्थित आम लोगों से भी सहयोग मांगा. अपने मांगों से उन्हें अवगत कराया.
कर्मियों ने कहां कि जब तक एफआरएएस वापस नहीं लिया जाता है, समान काम समान वेतन लागु नहीं होता है, पांच माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. कर्मियों ने कहां कि सरकार उनकी मांगों के प्रति असंवेदनशील है. यह केवल महिला सशक्तिकरण का ढोंग करती है.
इसे हमारी मूल भूत सुविधाओं व सुरक्षा का चिंता नहीं है. बहुत ऐसे स्वास्थ्य केंद्र/स्वास्थ्य उप केन्द्र दुर दराज इलाकों में स्थित है, जहां आवागमन को लेकर यातायात सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. बहुत से ऐसे जगह है, जहां नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है. ऐसी स्थिति में तीन बार फेस अटेंडेंस लगाना कैसे संभव होगा. लेट लतीफ होने पर हमारी सुरक्षा का भी सवाल है, हमें टीकाकरण कार्य के लिए सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाना पड़ता है.
आंदोलन 45 दिन से जारी है, लेकिन आज तक सरकार के स्तर से कोई वार्ता नहीं किया जा रहा है, यह कहां का सुशासन है ? मौके पर ओपीडी के बाहर ताला लगाकर संविदा एएनएम/एनएचएम में श्यामा राय, मुन्नी कुमारी, प्रेमा, मनीषा, आशा, रिचा, गीता, रविकांत, कविंद्र, सुनीता सहित अन्य उपस्थित रहें.