spot_img

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कम, हुई बैठक में दिया गया निर्देश

यह भी पढ़ें

डुमरांव. प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. जिसमें स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में बताया गया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए कैसे पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने स्कूल का मूल्यांकन अपलोड करना है. बैठक में बताया कि 147 विद्यालय प्रखंड में संचालित है, लेकिन इसके अपेक्षा रजिस्ट्रेशन बहुत कम हुआ है. सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि जल्द जल्द बेवसाइट पर जाकर लागइन कर रजिस्ट्रेशन कर मूल्यांकन अपलोड कर लें. स्कूल गूगल प्ले स्टोर से भी इसका एप डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद स्कूल यू डायस कोड डालते हुए साइन अप कर जानकारी प्रविष्टि करेंगे.

एंट्री के बाद स्कूल अपने स्तर से पासवर्ड क्रिएट करेंगे. इस दौरान खंड-ए और बी दोनों के सभी सवालों का उत्तर देना अनिवार्य होगा. सभी प्रश्नों का जवाब देने के बाद स्कूल की फोटो अपलोड करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर सकेंगे. इस प्रक्रिया से स्कूल का स्व नामांकन हो जाएगा. सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है. मौके पर पूर्व वरीय साधनसेवी शैलेंद्र पांडेय, अशोक कुमार ने विद्यालय पुरस्कार को लेकर जानकारी दी गई. मौके पर प्रधानाध्यापकों में श्रीकांत सिंह, तबरेज आलम, विजेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल खैर, कांति देवी, गीता सिंह, संतोष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नीरू कुमारी, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें