भाकपा-माले कार्यालय पर मना जगदीश मास्टर व रामायण राम का 50वां शहादत दिवस

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. शनिवार को भाकपा-माले ने का जगदीश मास्टर और का रामायण राम का 50वां शहादत दिवस डुमरांव स्थित जिला कार्यालय में मनाया गया. नेताओं, कार्यकर्त्ताओं ने एक मिनट की मौन रख श्रद्धांजलि दी, पुष्पांजलि-श्रद्धांजलि अर्पित किया. का जगदीश नक्सलबाड़ी आंदोलन के ऐसे इतिहास नायक हैं, जिन पर बड़े लेखकों ने उपन्यास, कहानियां लिखीं हैं. पार्टी कार्यालय पर शहादत दिवस मनाते हुए नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चर्चा की और अपनी बातें रखीं. बातों को रखते हुए नेताओं ने कहा कि भाकपा माले का 11 वां महाधिवेशन जो पटना में 15-20 फरवरी को है और 15 फरवरी को गांधी मैदान की रैली है,

इसे ऐतिहासिक रूप से सफल करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी वक्ताओं ने कहां कि पूंजीवाद आज दुनिया भर में भारी संकट झेल रहा है, जिसकी वजह से अनेक देशों में फासीवाद फिर से सिर उठा रहा है. बात रखने वालों में भाकपा-माले जिला सचिव नवीन कुमार, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, अलख नारायण चौधरी, सुकर राम, हरेंद्र राम, इनौस नेता धर्मेंद्र, आइसा नेता धनजी पासवान आदि रहें.इसके अलावा भगवान पासवान, जाबिर कुरैशी, नासिर हुसैन, छविनाथ पासवान, शैलैंद्र पासवान, बाबुलाल, शंकर तिवारी भी मौजूद रहें. बाद में वीरेंद्र सिंह और अयोध्या सिंह ने भी पहुंच कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें