spot_img

सोवां के लाल ने जेइई मेंस में लहराया परचम, आईआईटी मेंस में डुमरांव के लाल ने किया कमाल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्रखंड अंतर्गत सोवां गांव के लाल ने देश की प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग परीक्षा जेईई मेंस 2023 में 99.09 प्रतिशत अंक लाकर अपने गांव सहित पूरे जिला का नाम रौशन किया है. बता दें कि सोवां गांव निवासी भरत प्रसाद जो स्वयं इंजिनियर है, तथा वर्तमान में वे भारतीय रेलवे में अधिकारी के पद पर कार्यरत है. इनके पुत्र समीर राज ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को अपने कठिन परिश्रम के बल पर पहले ही प्रयास में उर्तीण किया है. समीर राज ने पहले प्रयास में जेईई मेंस की कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है, इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी व्याप्त है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विरेंद्र गुप्ता और चाचा अधिवक्ता गनपति गुप्ता को दिया है. समीर ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस से इंजिनियरिंग पढ़ना है, आगे बताया कि कड़ी मेहनत और लग्न के साथ कोई काम करने पर कोई लक्ष्य असंभव नहीं है. हर कदम पर परिवार सहित अन्य लोगों के सहयोग से संजीवनी बना और लगातार मेहनत के दम पर यह सफलता मिली है.  

आईआईटी मेंस में डुमरांव के लाल ने किया कमाल

डुमरांव. देश में इंजिनियरिंग की पढ़ाई के क्षेत्र में आईआईटी सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसमें दाखिलार को लेकर प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित होते है. इस वर्ष के आईआईटी मेंस का परिणाम विगत 6 फरवरी को घोषित हुए जिसमें जिले के डुमरांव शहर के तिवारी टोला निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरेशचंद्र त्रिपाठी उर्फ छोटे तिवारी के सबसे छोटे पुत्र आदित्य बाला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 99.1085147 स्कोर प्राप्त किया है. आदित्य को फिजिक्स में 99.18, केमिस्ट्री में 99.78 और गणित में 95.64 स्कोर मिले है. आईआईटी मेंस का परीक्षा परिणाम सुनते ही आदित्य के परिजनोें में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. आदित्य के बड़े भाई कांग्रेस के युवा नेता आशुतोष त्रिपाठी व अविनाश त्रिपाठी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि बाला बचपन से पढ़ने में अच्छा होने के साथ समर्पित रहा है. वह स्वयं अपनी पढ़ाइ्र करने पर जोर देता रहा है. आदित्य ने बताया कि मेरे इस परिणाम में परिवार का बहुत योगदान है. आईआईटी एडवांस की परीक्षा 4 जून को आयोजित होने वाली है, जिसमें सफलता प्राप्त करने की मेरी कोशिश रहेगी.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें