डुमरांव. फूलचंद कानू रोड निवासी राजकुमार गुप्ता के पुत्र अमृत गुप्ता ने सेल्फ स्टडी व यूट्यूब से पढ़ाई कर अपने परिवार के सपने को साकार करते हुए एसएससी सीजीएल 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जीएसटी इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्ति हुई है. अमृत दसवीं की पढ़ाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित सीपीएस हाई स्कूल और 12वीं की पढ़ाई डीके कॉलेज से किया है. सफलता का श्रेय स्थानीय शिक्षक मिस्टर मनोज विश्वजीत पाठक के अलावे यूट्यूब शिक्षकों सहित अपने माता-पिता वह अपने दोस्तों को दिया है. अमृत के पिता राजकुमार गुप्ता एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं, जबकि माता सुनीता देवी ग्रहणी है.
अपने पिता के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अमृत भी सहयोग करते रहे. अपने पिता के सहयोगी बने रहने के कारण पढ़ाई व तैयारी डुमरांव में रह कर किया. स्मार्टफोन आज सबके दिनचर्या में शामिल है. युवा वर्ग मोबाइल के सहारे पढ़ाई कर तैयारी पूरी कर अपना व परिवार का सपना पूरा कर लेते है. कई युवा आईपीएल व अन्य गेम में समय बर्बाद करते दिखते हैं. ऐसे युवाओं के लिए अमृत एक मिसाल हैं. अमृत आजकल के युवाओं को संदेश दिया कि विज्ञान वरदान है या अभिशाप. मोबाइल के सहारे आप बेहतर प्रतियोगी परीक्षा में कर सकते हैं. लेकिन आपका एक लक्ष्य होना चाहिए.