डुमरांव. पुराना भोजपुर में कस्तूरबा स्मारक शील्ड फुटबाल प्रतियोगिता का चाौथा क्वार्टर फाइनल मैच युनाईटेड क्लाब सिवान बनाम मां कामाख्या फुटबाल क्लब बनारस के बीच खेला गया. मैच के पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में मैच के 72वें मिनट में सीवान के स्ट्राईकर उस्मान ने एक गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ सेमीफाइनल मैच में प्रवेश कराया.
मैन आफ द मैच का पुरस्कार सीवान टीम के तरफ से खेलने वाले युगाण्डा के खिलाड़ी उस्मान को दिया गया. चाौथा दिन का मैच का उद्घाटन स्थानीय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी ईस्लाम अंसारी, बीएन सिंह एवं पूर्व डीएसपी ददन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मुख्य रेफरी हरेंद्र यादव व सहायक रेफरी की भूमिका में जनार्दन यादव एबिट्टू सिंह और डब्लू यादव थे. डॉक्टर की भूमिका में ठाकुर सिंह रहें. मैच का कुल समय 90 मिनट का था. उद्घोषक व समिति सदस्य के रूप में भगवती पटेल व मिथुन यादव मौजूद रहें.
गुरूवार को पहला सेमीफाइनल मैच बिहार 11 कैमुर बनाम कस्तुरबा फुटबाल क्लब पुराना भोजपुर के बीच खेला जाएगा. मैच के दौरान विशिष्ट अतिथि में नंद जी सिंह, विनोद वमार्, संजय तिवारी, पपल सिंह उर्फ अरुण सिंह, अजय सिंह, सत्य नारायण जायसवाल, अशोक केशरी के अलावे मिथुन यादव, मनु सिंह, नागेंद्र नाथ ओझा, भरत चैधरी, शंभु चैधरी, सत्येन्द्र चैधरी, पंकज चैरसिया, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, अभिमन्यु सिंह, निर्मल प्रसाद, डॉ ठाकुर सिंह आदि मौजूद रहंे.