सिमरी : मेहनत का फल आज नहीं तो कल मिलना निश्चित है. ज्ञान की तलाश में विद्यार्थी आगे बढ़े ,परिणाम की चिंता ना करें. उक्त बातें सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट रितेश राय का है जो आज प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में बोल रहे थे .डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा पुरस्कार के तहत विगत 2014 से इस विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन होता रहा है. डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा पुरस्कार 2022 इस संस्थान में कार्यरत वैज्ञानिक संतोष कुमार दुबे के द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ चार प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को नगद पुरस्कार के साथ-साथ एक प्रशस्ति पत्र भी देने की परंपरा है.
इस पुरस्कार में इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र उनका सहयोग करने लगे हैं, सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट रितेश राय के साथ-साथ इंद्रभूषण पांडे और अन्य पूर्वर्ती विद्यार्थी इस टीम में शामिल है. विद्यालय के चार सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक वाले विद्यार्थी आज इस पुरस्कार में शामिल रहे जिसमें अर्जुन कुमार यादव ने सम्मान प्राप्त कर बहुत ही प्रफुल्लित दिखे. साथ ही साथ विद्यालय के तीन अन्य छात्र भी अपनी खुशी का इजहार किए. मंच का संचालन साधनसेवी डॉ एम के शशि और एके तिवारी ने किया. डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा पुरस्कार के आयोजक टीम ने अगली बार और नए स्वरूप प्रदान करने की भी घोषणा की.
मुख्य अतिथि अटल बिहारी राय ने विद्यार्थी में अनुशासन नियमित वर्ग संचालन और बड़ों के सम्मान की बातों को सिखाया साथी साथ भारतीय सभ्यता संस्कृति और अध्ययन की बात से विद्यार्थी को नवाचारी शिक्षा की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी राय के साथ-साथ बृजेश राय, विनोद चौबे, नौशाद अली अंसारी ,अरुण कुमार तिवारी, डॉ मनीष कुमार शशि ,सारिका चौधरी ,सीमा ओझा, दिनेश तिवारी ,बालाजी पांडे ,राजेंद्र प्रसाद ,सत्य प्रकाश शर्मा ,संदीप ओझा ,संजय तिवारी इत्यादि ने भी अपनी अपनी बातों से सम्मान सभा को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति हुई.