सीतामढ़ी : उच्च रक्तचाप व मधुमेह से बचाव की मिलेगी जानकारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सीतामढ़ी। अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस पर 14 से 21 नवंबर तक जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर निःशुल्क जांच सह परामर्श सप्ताह मनाया जाएगा। इसकी जानकारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क जांच सह परामर्श सप्ताह के दौरान चिकित्सकों द्वारा लोगों को उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से बचाव के उपाय तथा सही खान-पान की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में आने वाले लोगों की उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोग की  स्क्रीनिंग के साथ रोग से बचाव की जानकारी भी दी जायेगी। इसके साथ ही स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान की आदतों वाली जीवन शैली अपनाने संबंधी जानकारी भी दी जायेगी। 

शिविर से पूर्व जिला भर में प्रचार-प्रसार

डॉ. सिन्हा ने बताया कि निःशुल्क जांच सह परामर्श शिविर के आयोजन से पूर्व जिला भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच हैंडबिल, पोस्टर, दिवाल लेखन के साथ ई. रिक्शा के माध्यम से माइकिंग करायी जाएगी। लोगों को शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें शिविर में जांच कराने और चिकित्सक से आवश्यक परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक के मुख्य द्वार को नीली बत्ती और बैलून से तथा पूरे भवन को नीली रोशनी से सजाया जाएगा। 

शिविर में जांच किट व दवाएं रहेंगी मौजूद

मधुमेह दिवस पर जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों एवं जीविका के कलस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) पर निःशुल्क जांच-सह-परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में इस बीच जांच किट, मशीन एवं दवाएं उपलब्ध रहेंगी। शिविर में तैनात सभी चिकित्सक, स्टाफ, नर्स, पारामेडिकल कर्मी एवं फार्मासिस्ट आदि के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें