सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत में पंचायत स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, लाभुकों को दिया गया स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र
बक्सर : सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत में पंचायत स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अपने अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
सभी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा अपने विभाग के योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता एवं जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई. जन संवाद कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के द्वारा गृह विभाग से संबंधित नागरिकों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहां उपस्थित ग्रामीण जनता को एससी/एसटी एक्ट, घरेलू हिंसा आदि कानूनी विषयों के बारे में बताया गया.
जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:- जीविका अंतर्गत गीता देवी एवं आशा देवी, मुख्यमंत्री परिवहन योजना अंतर्गत अस्तूरना देवी, सियाराम राम, ट्राई साइकिल योजना अंतर्गत मिंटू यादव.
जन संवाद कार्यक्रम में आम जनता के द्वारा अपनी समस्याओं के संदर्भ में लगाए गए विभिन्न स्टालों पर विभिन्न विभागों से कुल 44 आवेदन पत्र दिया गया. जिसे संकलित कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया गया है.
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं पर अपने-अपने सुझाव को साझा किया. जन संवाद कार्यक्रम में सम्मानित जन प्रतिनिधिगण, ग्रामीण जनता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.