डुमरांवबक्सरबिहार

सामाजिक मंच ने सफाखाना रोड स्थित मुसहर टोली में मनाया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सफाखाना रोड स्थित मुसहर टोली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. जहा बच्चों ने शौचालय एवं पूर्व के विद्यालय की मांग की. सामाजिक मंच डुमरांव ने 2019 में भी इस टोली की बदतर स्थिति पर 2 अक्टूबर को मौन धरना दिया था.

जिलाधिकारी बक्सर ने पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कराई. कोरोना काल के बाद वह जांच की जानकारी ठंडे बस्ते में है. आज भी बच्चों के साथ उसके अभिभावक जंगल की व्यवस्था में जीने को विवश है. सामाजिक मंच अविलंब शौचालय निर्माण के साथ पूर्व के विद्यालय, जिसका निर्माण पूर्व राज्य सभा सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा ने किया था, पुनः स्थापित करने की मांग की.

मंच के सदस्यों प्रदीप शरण, अमीत कुमार, जितेन्द्र पासवान, मनु मिश्रा, ददन सिंह, अजय मुसहर, हरेंद्र मुसहर, अमरनाथ केशरी, अखिलेश केसरी ने मुसहर टोली के लगभग 200 लोगों के खुले में शौच करने से मुक्त करने का अनुरोध जिला व अनुमंडल प्रशासन से किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *