डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में सोमवार को जदयू के जिला व सहित चर्चित नेताओं के आगामन, शाम में डीएम व एसपी के आगमन, कालेज परिसर में साफ-सफाई के अलावे आनन-फानन में ईदगाह से लेकर कब्रिस्तान तक रोड निर्माण होना. इससे लगता है कि मुख्यमंत्री अपने समाधान यात्रा के दौरान कालेज परिसर में पहुंचेगे. प्राप्त सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जीविका दीदी को संबोधित करने के साथ समीक्षात्मक बैठक कर सकते है. मुख्यमंत्री अपने समाधान यात्रा के दौरान चक्की प्रखंड के हेनवां गांव में पहुंचेगे.
जहां तैयारी को लेकर लगातार जिला से लेकर राजधानी तक के अधिकारी व पदाधिकारी का आवागमन देर शाम तक जारी रहा. सोमवार को दोपहर में जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के अलावे चर्चित नेत्री अंजूम आरा, संजय सिंह, हरेंद्र सिंह, अरूण कुशवाहा, संतोष गोड, श्याम जी वर्मा, अमरेंद्र केवट, चंदन पटेल, संतोष चौधरी, भोला सिंह, सोहराब कुरैशी, सीताराम सिंह, डा. अब्दुल रसीद हाशमी के अलावे शाम में डीआईजी, एसपी मनीष कुमार, एडीएम, एएसपी राज, एसडीओ कुमार पंकज कालेज में पहुंच परिसर व सभागार का मुआयना किया.
