डुमरांव. महाराजा रोड स्थित सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन चंदन कुमार मिश्रा द्वारा संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता कॉलेज के खेल शिक्षक संजय सिंह के कुशल नेतृत्व एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्र संतोष कुमार राय के निरीक्षण में संपन्न हुआ. जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद संबंधित कार्यक्रम जैसे वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, पैक-रेस, स्लो-साइकिल रेस, रस्सा-कस्सी, कैरम, स्प्रिंट रेस आदि संपन्न कराए गए. जिनमे महाविद्यालय के सभी बीएड एवं डीएलएड छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
कॉलेज प्रेसिडेंट ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया की महाविद्यालय में छात्रों को हर प्रकार की कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे भविष्य में वे एक सफल एवं आदर्श शिक्षक बन सकें. कार्यक्रम में डॉ एसडी मिश्रा, धीरज तिवारी, मनोज चौहान, भरत तिवारी, पीएन श्रीवास्तव, पीयूष त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, अभिषेक कुमार, सारिक अंसारी आदि उपस्थित थे.