spot_img

सीतामढ़ी : “स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत” की थीम पर निकली साइकिल रैली

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सीतामढ़ी। “स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत” की थीम पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को सदर अस्पताल से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का मुख्य मकसद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना था। यह आयोजन जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी की देखरेख में आयोजित किया गया था।

मौके पर जिला एनसीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि “स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत” की थीम पर शहर के स्कूल तथा कोचिंग की करीब 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया। साइकलिंग प्रतिस्पर्धा में डॉ सुनील कुमार सिन्हा की अबुधाबी से आयी बड़ी बेटी ने भी आम प्रतियोगियों की तरह हिस्सा लिया तथा दूसरों को भी साइकलिंग के लिए प्रेरित किया। साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा के बाद प्रतिभागियों को प्रश्स्ति पत्र भी दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर शहर के सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार  सिन्हा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है। इस दिन होली होने के कारण सरकारी कार्यालयों में अवकाश है, इसके लिए पांच मार्च (रविवार) को इस दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ सिन्हा ने बताया शराब, धूम्रपान, खराब आहार की आदतें, अपर्याप्त गतिविधि और वायु प्रदूषण के कारण लोग गैर संचारी रोगों के शिकार हो रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गैर संचारी रोग के मनोज कुमार, घनश्याम कुमार, नेहा कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें