डुमरांवबक्सरबिहार

सफाई कर्मियों ने नप कार्यपालक को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र, दिया एक सप्ताह अल्टीमेटम

कोराना काल की बकाया राशि, ईपीएफ की बकाया राशि का भुगतान यथाशीघ्र सहित अन्य शामिल

डुमरांव. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार को सफाई कर्मियों की टीम ने माले सह मजदूर नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को मांग पत्र सौंपा गया. मांगों में कोराना काल कि बकाया राशि की भुगतान यथाशीघ्र हो, सभी सफाई कर्मियों को कुशल श्रमिक का दर्जा दिया जाय,

सफाई कर्मियों के पिछले सभी तरह के ईपीएफ की बकाया राशि का तत्काल भुगतान करते हुए सभी तरह के त्रुटियों को दूर कर अद्यतन किया जाय और अविलंब खाते में जमा किया जाय. आज आसमान छूती महंगाई को देखते हुए सभी मजदूरों का दैनिक मजदूरी कम से कम 600 रुपया प्रतिदिन निर्धारित किया जाय, मासिक अवकाश का भी दैनिक मजदूरी के रूप में भुगतान किया जाय,

सफाई कार्य नगर परिषद द्वारा विभागीय कराया जाय, एनजीओ के द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से मासिक भुगतान पर रोक लगाते हुए माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने की गारंटी किया जाय. मांग पत्र सौंपने के साथ सफाई कर्मियों ने नगर परिषद प्रशान को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया.

नहीं तो कहां कि मजदूर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. सफाई कर्मियों ने कहां कि नगर परिषद से आर पार के मुड में दिखें. मांग पत्र सौंपने के दौरान दीपक बसफोर, सरोज राम, मुकेश राम, पिंटू बसफोर, अजय पासवान, रिंकु, जीतन राम, संतोष राम, अर्जुन सहित अन्य मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *