बक्सर : श्रीनिवासन रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स-2022 गणित परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए शिक्षा विभाग बक्सर के पदाधिकारी अनवरत परिश्रम करते देखे जा रहें.गुरुवार को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मीटिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी के संदेश विद्यालयों के नाम रहें. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि विद्यार्थियों और शिक्षक, विद्यालय के सहयोग से जिला बक्सर पांचवें स्थान पर विद्यमान है.
यहां लगभग 1500 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा है. परीक्षा फॉर्म भरने में बिहार के प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य प्रधानाध्यापकों को दिया गया और उनसे कहा गया कि वे अपने विद्यालयों में परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने में व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करें. विद्यालय के सक्रिय शिक्षक को परीक्षा फॉर्म भरने की जिम्मेदारी लिखित रूप से आदेश पुस्तिका पर दी जाए. उनके सहयोग में पूरा विद्यालय रहेगा. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्यों ने गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों का तूफानी दौरा करते हुए विद्यार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किए,
प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहयोग से उन्होंने शिक्षा विभाग के संदेश को विद्यार्थियों तक पहुंचाया और उनसे परीक्षा फॉर्म भरने में व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किया. सदस्यों ने स्पष्ट रूप से बताया कि 25 प्रश्न 100 नंबर के बहुवैकल्पिक होंगे. एक घंटा समय के साथ-साथ नकारात्मक स्कोर भी गलत उत्तर के लिए है. सदस्यों ने डुमरांव अनुमंडल के अधीन कोरानसराय, महिला उच्च विद्यालयों के साथ-साथ प्लस टू उच्च विद्यालय मुकुंद डेरा, नवानगर, प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार चौगाई के अलावे उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय में वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की अपील की.
इस कार्य में सहयोग के लिए शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, परीक्षा नियंत्रक सह शिक्षिका अनीता यादव, डॉ पम्मी राय, हेमलता तिवारी, अंजनी चौरसिया, सुरेंद्र मेहरा इत्यादि ने सहयोग किया. वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपनी बात पहुंचाने के लिए मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, कोचिंग संस्थान में यह सदस्य लगातार भ्रमण कर रहे हैं. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के डॉ विजय सिंह ने बताया कि बक्सर जिले से लगभग 1500 फॉर्म समाचार लिखे जाने तक भरे जा चुके हैं.