सीतामढ़ी : एड्स से शर्माने की नहीं, इलाज करवाने जरूरत

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सीतामढ़ी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा के नेतृत्व में जागरूकता रैली में शामिल कर्मचारियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।

रैली के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव, उपचार आदि की जानकारी दी गई। रैली में चिकित्सा पदाधिकारी, एआरटी सेंटर के कर्मी, एनसीडी सेल के कर्मी, जिला यक्ष्मा केंद्र के कर्मी, एएनएम स्कूल की छात्रायें आदि शामिल हुईं। रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर बाटा मोड़, बाजार रोड, थाना रोड, भवदेपुर होते हुए वापस सदर अस्पताल में जाकर समाप्त हुई । 

एआरटी सेंटर से जांच, इलाज व सलाह नि:शुल्क पाएँ

इस अवसर पर एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि एआरटी सेंटर, सीतामढ़ी में करीब 6 हजार 575 मरीज निबंधित  हैं।  इसमें से 6 हजार 334 का इलाज चल रहा  है। वर्तमान में 4 हजार 300 मरीज नियमित रूप से एआरटी केंद्र से दवा का सेवन कर रहे हैं। कुछ मरीजों का ट्रांसफर दूसरे अस्पतालों में किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। डा. सिन्हा ने कहा कि एड्स से बचाव ही एकमात्र उपाय है। इसकी  जांच, इलाज एवं इससे संबंधित सलाह एआरटी सेंटर से नि:शुल्क प्राप्त की  जा सकटी  है। 

एड्स के प्रति जागरूक रहना होगा

जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि एड्स रोगी का इलाज अगर समय से शुरू कर दिया गया तो निश्चित रूप से उसकी उम्र बढ़ जाती है। रोगी के साथ बात करने, खाने, पीने से इसका संक्रमण नहीं होता। एचआइवी सिर्फ संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित सूई के प्रयोग करने से होता है तथा  संक्रमित माता के गर्भ में पल रहे बच्चे को सबसे अधिक एचआइवी संक्रमण का खतरा रहता है।

- Advertisement -

इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध इस रोग के लिए सबसे बड़ा कारण बनता है। लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहना होगा।  इस दौरान एआरटी सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हसीन अख्तर, मनोज झा, आशीष कुमार, नेहा कुमारी, रंजन शरण, रंजय कुमार, राजेश कुमार, विशाल कुमार, कुमकुम देवी, स्वीटी कुमारी, आरती देवी, देवेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें