spot_img

शिक्षा विभाग शांतिपूर्ण प्रगतिशील तरीके से 2022 गुजारा, गतिविधियों सहित अपने कार्य को लेकर रहा चर्चित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर. अनुमंडल स्तर पर शिक्षा विभाग बक्सर और डुमरांव के शैक्षणिक गतिविधियों में अनवरत काफी अच्छे कार्यों के द्वारा यह पूरा साल 2022 गुजरा.विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने अपने प्रखंडों में शैक्षणिक गतिविधियों, क्रियाकलाप और अन्य उत्सवों में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए, 11 प्रखंडों के अनुमंडल और जिला में शिक्षा विभाग की गतिविधियां उत्तरोत्तर विकास के पथ पर देखती रही. अनुमंडल में तरंग मेघा उत्सव, दक्ष प्रतियोगिता, बिहार करियर पोर्टल, ई लॉट्स, बालिका जागरूकता कार्यक्रम, श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा-2022, विज्ञान प्रदर्शनी आदि.

शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में अनुमंडल स्तर के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अपनी मेहनत के बूते प्राप्त की है. विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अनुमंडल का नाम जिला स्तर पर दमखम के साथ जारी रखें. विभिन्न तरह खेल गतिविधियों युवा उत्सव या स्वच्छता में अनुमंडल सक्रिय रूप से प्रथम, द्वितीय,  व तृतीय स्थान निश्चित प्राप्त किया.

अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न ने शिक्षक अपने गतिविधियों के माध्यम से जिला में अपनी पहचान बनाने में कामयाब देखें. जिसमें प्रखंड डुमरांव की जुझारू महिला शिक्षिका अनीता यादव का नाम उल्लेखनीय से लिया जा सकता है. गांधी संग्रहालय पटना में बिहार विधान परिषद सभापति और पूर्व शिक्षा मंत्री रामचंद्र पूर्वे से विगत माह सम्मान पत्र प्राप्त की.

शिक्षिका डॉ पम्मी राय

तरंग मेधा  उत्सव-2022 में बिहार स्तर पर बच्चों के साथ गतिविधि में जिला का नाम रोशन करने वाले शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि बक्सर शिक्षा विभाग की परिचर्चा में रहें. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंच से इनके गतिविधि का तारीफ की.

- Advertisement -
डा. मनीष कुमार शशि

पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान बिहार विधान परिषद सभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे से सम्मानित नवंबर माह में प्राप्त किए. विज्ञान प्रदर्शनी और अन्य गतिविधियों में जिला स्तर पर सक्रिय विज्ञान शिक्षिका डॉ पम्मी राय उच्च विद्यालय मठिया रही. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी बक्सर से जुड़े प्रमोद कुमार चौबे अपने गणित गतिविधि के कारण जिला में चर्चा के केंद्र बिंदु में बने रहें.

डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह

बिहार मैथमेटिकल सोसायटी से गणित परीक्षा और अन्य गतिविधि के माध्यम से डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह अपने विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों के बीच चर्चा के प्रदेश में बने रहे. मध्य विद्यालय शिक्षक और पर्यावरण जागरूकता संदेश पूरी वर्ष फैलाने वाले नगर बक्सर के ब्रांड एंबेसडर विपिन कुमार अपने पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम से जिले में चर्चा के मुख्य केंद्र बिंदु में बनी रहें.

विकास कुमार मध्य विद्यालय तुरईडेहरा इटाढ़ी

प्रधानाध्यापक के रूप में विकास कुमार मध्य विद्यालय तुरईडेहरा इटाढ़ी अपने विद्यार्थियों के बीच गतिविधि और अन्य प्रतियोगिता के बल जिला में छाए रहे. शिक्षा विभाग बक्सर में दुर्ग मांगे उपाध्याय, संदीप कुमार आर्य, सत्येंद्र कुमार ओझा, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, अनुराग मिश्रा आदि शिक्षकों ने भी शिक्षा विभाग में अपनी उल्लेखनीय योगदान से पूरे वर्ष चर्चा के मुख्य केंद्र में बनी रहें.

शिक्षिका अनीता यादव
- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें