समारोह में शहीद परिजनों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर किया सम्मानित, नहीं पहुंचे प्रभारी मंत्री
डुमरांव. शहीद पार्क में शहादत दिवस राजकीय समारोह के दौरान सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर हुआ. स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह, डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के द्वारा चारों शहीद गोपाल जी कपिल मुनि रामदास लोहार रामदास सुनार के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.
मंच संचालन सुनीता पांडेय व अनुराग मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. डीएम ने अपने संबोधन में चारों शहीद पर प्रकाश डालते हुए कहां शहीदों की शहादत अगर नहीं होती तो हम कहीं और होते. वही एसडीओ ने कहां हम लोग आजादी के दीवानों के कारण चैन की नींद आज सो रहे है. विधायक ने डुमरांव के चार शहीदों के बारे में जानकारी देते हुए सम्बोधित किया.
उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि हम इनके शहादत के बदौलत जीवन जी रहे हैं. यह शहीदों के साथ विश्व में परचम लहराने वाले शहनाई के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की धरती है. समिति और डीएम के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले शहीद स्मारक पर पहुंच कर पुष्प अर्पित अधिकारियों के साथ किया.
स्वतंत्रता दिवस व शहीद दिवस को लेकर शहीद पार्क में साफ-सफाई के साथ रंग रोगन व लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. मुख्य सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट पर तिरंगा लाइट नप द्वारा लगाया गया है, जो शाम व रात के समय आर्कषक लग रहा है.
कार्यक्रम में नगर परिषद ईओ मनीष कुमार, सीडीपीओ नीरू बाला, नप कर्मी दुर्गेश सिंह, अनुमंडल कर्मी व समिति कपिल में द्वार के संयोजक संजय चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, नंदजी गांधी, बबलू गुप्ता, मोहन गुप्ता, नथुनी प्रसाद खरवार सहित अन्य उपस्थित रहें.