डुमरांव. विश्व एड्स दिवस पर सुमित्रा महिला कॉलेज स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ शोभा सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रचार्या के कहा कि एड्स के बारे में जानकारी से हीं इस वैश्विक महामारी बचा जा सकता है। विश्व स्तर पर इस महामारी से बचाव के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसकी जानकारी समाज के सभी वर्गों को होनी चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए शम्भूनाथ शिवेंद्र ने कहा कि एड्स के बचाव के तरीकों के प्रति समाज मे जागरूकता बहुत जरूरी है। डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आमतौर पे समाज मे एड्स के प्रति बात करने से लोग बचते है। इस झिझक को समाप्त करने की जरूरत है।
डॉ प्रमोद कुमार ने एड्स रोगियों के प्रति समाज के उपेक्षापूर्ण रवैये के प्रति चिंता जाहिर की। डॉ सुरेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह बीमारी लोगो के हाँथ मिलने या साथ खाने पीने से नही फैलती। यौन संबंधों में सुरक्षा एवं खून के आदान प्रदान को नियंत्रित कर इसे फैलने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि एड्स पीड़ित रोगियों के साथ कभी भी तिरष्कृत ब्यवहार नही करना चाहिए। नाटक द्वारा एड्स के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों को भी दरसाया गया। कार्यकम को मिथलेश कुमार सिंह, धनंजय दुबे, पवन कुमार, शाहिद नसीम आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सोनाली स्नेहा, काजल गार्गी, ज्योति, सजला आदि छात्राओं ने भाग लिया।