लोगों को जरूर करना चाहिए रक्तदान ताकि देश के आम लोगों के लिए भी कभी काम आ सके : प्रिंस भिक्टर
बगुलाहा पंचायत : मध्य विद्यालय कोशीशरण घरबंधा शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान
रानीगंज। युवा दिलों के धड़कन बगुलाहा ग्राम पंचायतराज बगुलाहा के लोकप्रिय मुखिया सह जिला मुखिया संघ अररिया के अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर के द्वारा जन हित में एक से बढ़कर कार्य करते आ रहे हैं।उसी कड़ी में जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत अपने बगुलाहा पंचायत के मध्य विद्यालय कोशीशरण घरबंधा में मंगलवार को रक्त दान का शिविर लगाया गया।
जिसमें पंचायत के आम लोगों से लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर रक्तदान दिए आपको बता दे की रानीगंज रेफर अस्पताल सहित अररिया सदर अस्पताल से आए हुए टीम के लोगों ने हर लोगों के संकलित रक्त लेकर अररिया सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
मुखिया प्रिंस भिक्टर ने बताया कि लोगों को रक्तदान करना चाहिए ताकि देश के आम लोगों के लिए कभी भी काम आ सकते हैं इस मौके पर जनप्रतिनिधि के साथ आम जनता एवं स्वास्थ्य कर्मी के सभी टीम उपस्थित रहे।