डुमरांव. लाखनडिहरा स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सीएचओ कुमारी प्रियंका प्रसाद व एएनएम बेबी कुमारी की उपस्थित में निःशुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन हुआ.
इस दरम्यान उपस्थित सीएचओ व एएनएम ने शिविर में पहुंचे लोगों को बताया कि शिविर में स्क्रीनिंग के माध्यम से सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर आईजीआईएमएस पटना, एम्स पटना, पीएमसीएच एवं महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए अनिवार्य रूप से रेफर किया जाएगा. उपस्थित लोगों को संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई.
पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर में अधिक से अधिक लोग आएं, इसके लिए प्रखंड स्तर पर बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साथ जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बैनर आदि लगाए जाएंगे. उन्होने बताया कि कैंसर के लक्षण, शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन,
न भरने वाला घाव, लगातार बुखार या वजन में कमी, शौच तथा मूत्र में खून निकलना, स्तन में सूजन एवं चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए तथा सलाह के अनुसार जांच करानी चाहिये.