नवानगर : नेहरू युवा केंद्र,बक्सर एवं नेहरू युवा विकास समिति, डुमराव के संयुक्त तत्वधान में कैच द रेन कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत श्री रामलाल सिंह बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मुकुंदडेरा, नवानगर प्रखंड में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसके तहत सैकड़ों युवाओं ने यह नाटक देख भाव विभोर हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ संजय कुमार सिंह व्याख्याता सह योग शिक्षक, (महर्षि विश्वामित्र योग एवं परामर्श संस्थान, डुमराव) ने बताया कि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल संचयन एवं आवश्यकतानुसार जल उपयोग करने का संदेश दिया जा रहा है.इस नाटक के माध्यम से बताया जा रहा है कि आज का पानी बचत कल का भविष्य है.
यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है.मौके पर मौजूद शिक्षक विमलेश सिंह, लालजी सिंह, कुंदन कुमार, प्रभात कुमार, अतुलित सिंह, सुनील प्रधान ने नुक्कड़ नाटक के पूरी टीम की सराहना की और बधाई दी. उन लोगों ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम और ज्यादा होना चाहिए क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है. इसे हर हाल में बचाना ही होगा.
कलाकारों में प्रदुमन कुमार, दीपक कुमार, नवीन गुप्ता, पवन यादव, विपुल कुमार, रोहित कुमार, मरियम खातून, सुमित कुमार, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार गोस्वामी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे हैं, जिसमें आशु कुमारी, विनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, सुरुचि कुमारी, राजलक्ष्मी मिश्रा, चांद, प्रवीण, शबाना खातून, संजना कुमारी, रानी कुमारी, सुनीता कुमारी, खुशबू कुमारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे.