spot_img

रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में फसल अवशेष प्रबंधन पर जोर

यह भी पढ़ें

समूह निर्माण हेतु महिला कृषकों को प्रेरित करने के साथ दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी

भूमि संरक्षण निदेशक द्वारा कुआं निर्माण, जिर्णोद्धार वें सूक्ष्म सिचाई तथा चेकडैम निर्माण पर डाला प्रकाश

डुमरांव. प्रखंड ई-किसान भवन में शनिवार को रबी महाअभियान-2023 सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरेराम पांडेय प्रखंड आत्मा अध्यक्ष, रामजी सिंह नंदन पंचायत मुखिया, राजु राय चिलहरी मुखिया प्रतिनिधि, भरत तिवारी कसियां मुखिया, शत्रुधन साहु जिला कृषि पदाधिकारी, बेबी कुमारी उप परियोजना निदेशक, संयुक्ता सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, शेखर कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, गोपाल जी प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने रबी में संचालित योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. साथ ही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विष्णु जी द्वारा बागवानी, मसाला फसल, फूल की खेती व मशरूम खेती प्रकाश डाला गया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रणाली प्रबंधन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. आत्मा की उप परियोजना निदेशक ने समूह निर्माण हेतु महिला कृषकों को प्रेरित करने के साथ अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया.

भूमि संरक्षण निदेशक द्वारा कुआं निर्माण, जिर्णोद्धार वें सूक्ष्म सिचाई तथा चेकडैम निर्माण पर प्रकाश डाला. कृषि समन्वयक राजेश्वर प्रसाद द्वारा जैविक खेती को बढ़ाव देने के लिए जैविक किटनासी, कवकनासी व उर्वरक निर्माण विधि की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का दायित्व कृषि समन्वयक मृत्युजय मिश्रा तथा समसामयीक चर्चा के साथ-साथ यांत्रिकरण योजना पर प्रकाश डाला.

पोैधा संरक्षण विभाग से पर्वेक्षिका नीना राय अपनी योजना की जानकारी दी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में कल्याणी कुमारी, प्रखंड प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, महनाज खातून, सहायक तकनीकी प्रबंधक, राजीव रंजन कृषि समन्वयक, श्याम जी यादव, विजय कुमार सिंह, अरूण चतुर्वेदी तथा किसान सलाहकार भैया सदाशिव राय,

दिलीप कुमार शर्मा, अमरेश तिवारी, कन्हैया लाल प्रसाद, मनीष प्रताप, हरी भागवान प्रसाद, जितेन्द्र चौधरी, इंद्रजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष किसान उपस्थित रहंे. कार्यपालक सहायक गुड्डु कुमार चौधरी, डाटा इंट्री आपरेटर मो. सोहराब अंसारी का योगदान भी सराहनीय रहा.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें