spot_img

माले ने ‘हक़ दो-वादा निभाओ’ अभियान के तहत प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें

अत्यंत गरीब परिवारों के लिए दो लाख की सहायता राशि को जुमला न बनाए सरकार, इसकी गारंटी करे : विधायक

डुमरांव. भाकपा माले के ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान के तहत अत्यंत गरीबों को लघु उद्यमी योजना का दो लाख देने के लिए 72 हज़ार रु. से कम का आय प्रमाण पत्र देने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन और शहरी बेघरों को पक्का मकान देने की मांग पर आवेदनों के साथ प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर सैकड़ों गरीबों ने प्रदर्शन किया.

ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के बाद राज्य के लगभग 95 लाख अत्यंत गरीब परिवारों को लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख की सहायता राशि की घोषणा की थी.

भाकपा-माले के राज्य नेता सह स्थानीय विधायक डाॅ अजीत कुशवाहा ने कहां कि गरीबों को दो लाख रूपए लघु उद्यमी योजना के तहत प्रदान करने के लिए, गांव व शहर में आवास के लिए और भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ी गई है, वो बिहार सरकार को घोषणा के अनुरूप देना होगा वरना संघर्ष तेज होगा.

भाकपा माले के ज़िला सचिव नवीन कुमार, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष अलख नारायण चौधरी, खेग्रामस के ज़िला अध्यक्ष सह पार्टी प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य शंकर तिवारी कृष्णा राम, मानरूप पासवान, चंधेस, ऐपवा नेता पूजा देवी, वार्ड पार्षद अनिल राय, युवा नेता बाबूलाल राम, भाकपा माले युवा नेता प्रभात, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने हिस्सा लिया.

प्रदर्शन में प्रखंड के करूअज, रजडीहा, अरियांव, कोरान सराय, मठिला, लाखन डिहरा, सोवां , कोपवां सहित नगर के दक्खिन टोला, महरौरा, बनकट, नया व पुराना भोजपुर कई गांवों टोलों के गरीबों, मजदूरों, भूमिहीनों ने भाग लिया, सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं.

भाकपा–माले के प्रदर्शन स्थल पर बीडीओ ने मांग पत्र को स्वीकार किया. आय प्रमाण पत्र व आवास के लिए सैकड़ों भरे हुए आवेदन जमा किए. अधिकारियों ने जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल लेने का आश्वासन दिया.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें