बक्सरबिहार

मानवाधिकार सहायता संघ ने अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धजनों को किया सम्मानित

बक्सर. मानवाधिकार सहायता संघ जिला इकाई बक्सर द्वारा जिला प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ’मनमीत जी’ के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कुछ बुजुर्ग पुरूष-महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्वछता पखवारे के तहत स्थानीय गोला घाट पर साफ-सफाई हेतु एक घंटे का श्रमदान किया गया.

साथ ही संकल्प लिया गया कि प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई हेतु एक घंटे का श्रमदान किया जाएगा. वहीं 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी एवं देशरत्न लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर गरीब व निर्धन बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री व टॉफी का वितरण निःशुल्क किया जायेगा.

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष वैध एसके पांडेय, जिला अध्यक्ष डा. पंकज कुमार पटेल, जिला प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ’मनमीत जी’ मीडिया प्रभारी नंदलाल राज, आईटी सेल प्रभारी संध्या, सुमन श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, मो. सैराज एवं अन्य सदस्यगन उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *