डुमरांवबक्सरबिहार

महिला हेल्प डेस्क की पहल पर अंतरजातीय जोड़े की शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न

पुलिस ने वर-वधू के लिए खरीदें नये कपड़े, शादी के दौरान काम आने वाले अन्य सामान

डुमरांव. महिला हेल्प डेस्क प्रभारी एसआई रितिका कुमारी की पहल सोमवार को एक ही गांव के अंतरजातीय जोड़े की शादी न सिर्फ पूरे वैदिक विधान से पूरी हुई, बल्कि जंगली नाथ शिव मंदिर में आयोजित इस शादी में पहले से मौजूद महिलाओं ने परंपरा का निर्वहन करते हुए मांगलिक गीतों के साथ ही विवाह के अन्य रस्मों रिवाजों को बखूबी निभाया.

चर्चित आचार्य पंडित विंध्याचल ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिंदूरदान करा शादी को संपन्न कराए. इस शादी की गवाह महिला हेल्प डेस्क प्रभारी रितीका के साथ ही एसआई आशीष कुमार, महिला सिपाही मनोरमा, प्रिती, साक्षी गुप्ता, देवेन्द्र कुमार व रौशन कुमार आदि पुलिस कर्मियों के अलावे मंदिर में मौजूद दर्जनों महिलाएं बनी.

बता दें मंदिर में पहले से कई जोड़ों का विवाह हो रहा था. लेकिन, पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे वर-वधू को देखने के लिए वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी. मौजूद महिलाएं सिर्फ भीड़ का हिस्सा ही नहीं, बल्कि शादी के रस्मों में भागीदार बनीं.

जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव के रहने वाले थे. लड़का उसी गांव के स्व. सोना लाल यादव का पुत्र राहुल कुमार व लड़की भुखन पाल की बेटी छोटी कुमारी के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध चल रहा था.

अंतरजातीय होने के कारण दोनों के परिजन इसका विरोध कर रहे थे. लड़का पूना में प्राइवेट जाब करता है, 24 मई को लड़की अपने घर से भाग उसके पास पूना भी गई थी. कुछ दिन पहले दोनों गांव आए थे, इसी दौरान रविवार को राजगढ़ में दोनों मिलने के लिए आए, जिसकी सूचना लड़की के परिजनों ने डायल 112 को दी.

मामला पुलिस के हाथ में आया, पुलिस ने जब देखा दोनों बालिग है. शादी करना चाहते है तो पहले दोनों परिवारों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों परिवार पुलिस के सामने भी राजी न हुए.

पुलिस ने स्वयं पहल कर दोनों की शादी सम्पन्न कराए. पुलिस ने वर वधू के लिए नये कपड़े खरीद कर देने के साथ ही शादी के दौरान काम आने वाले अन्य सामानों को भी अपने स्तर से उपलब्ध कराए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *